गरियाबंद। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की कट्टरपंथियों द्वारा हत्या के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का यहां गरियाबंद ज़िले में भी व्यापक असर रहा। लोगों ने स्वस्फूर्त बंद का समर्थन किय जिला से लेकर विकासखंड मुख्यालयों तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
सरकारी संस्थान और अत्यावश्यक सेवाओं के अंतर्गत दवा, गैस, पेट्रोल पंप खुले रहे लेकिन इन्हें छोड़कर अन्य संस्थानों में ताले लटके रहे। बंद का गरियाबंद चेंबर आफ कामर्स सहित सभी प्रमुख संगठनों का समर्थन मिलने से विरोध-प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा।
सर्व हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद शिव सेना बजरंग दल एवं सभी हिंदू संगठनों ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में एक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शहर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर सैकड़ों की तादाद में युवक इकट्ठा हुए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. इन संगठनों ने दोनों हत्यारों का पुतला बनाया और उसे फंदे पर लटकाया. सर्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया.
रैली निकालकर व पुतले को फाँसी दे कर विरोध-प्रदर्शन भी
गरियाबंद में सुबह सर्व हिंदू समाज एवं सभी हिंदू संगठन बजरंग दल, शिव सेना विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक से बाइक रैली निकालकर हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया
सर्व हिंदू समाज के धरना प्रदर्शन को लेकर एस॰डी॰ओ॰पी॰ पुष्पेंद्र नायक ने मोर्चा संभाला साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई.