पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन को महज एक माह ही बीता है, अमित जोगी की जाति को लेकर मामला फिर गरमा गया है। भाजपा की तेज तर्रार आदिवासी नेत्री समीरा पैकरा ने अमित के जाति प्रमाण-पत्र को निरस्त किए जाने की मांग की है। समीरा ने कलेक्टर पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को ज्ञापन सौपा है, इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव को भी ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ पहले ही मामला हाईकोट में चल रहा है और हाई पाॅवर कमेटी के पास भी मामला लंबित है। उनके निधन के पश्चात अमित जोगी ने यह कहते हुए मामले को तूल दे दिया था कि वे इसे मामले को लेकर न्यायालयीन लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे। इसके बाद भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने अब अमित जोगी के जाति को लेकर उसे निरस्त किए जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
बीजेपी नेता के मुुताबिक 31 अक्टूबर 2013 की ऑर्डरशीट में केवल चचेरी बहनों की जाति प्रमाणपत्र के आधार पर ही अमित जोगी को भी जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। पैकरा के मुताबिक अमित जोगी के जाति प्रमाणपत्र में नियमों की अवहेलना की गई है।