मुख्यमंत्री ने झुमका आईलैंड के लोकार्पण के बाद बच्चों के साथ वॉलीबॉल भी खेला। इस दौरान उन्होंने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ फ़ोटो भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘झुमका आइलैंड’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री बोट राइड कर झुमका जलाशय के बीचों बीच झुमका आईलैंड पर पहुंचे। साथ ही आइलैंड पर ‘आई लव कोरिया’ के लोगो का उद्घाटन किया साथ ही वालीबाल प्रैक्टिस कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे और उनके साथ वालीबाल खेल में हाथ आजमाया.
उन्होंने सर्विस कर लगातार बॉल को हिट कर अपनी फिटनेस, ऊर्जा और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की अपनी भावना का यहां फिर से उदाहरण प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री के इस अद्भूत प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की. मैदान में उन्हें जमकर स्पोर्ट्स एन्जॉय करते हुए देख कर सभी हैरान हैं और उनकी फिटनेस की प्रशंसा की.
फिर छलका मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम
फिर छलका मुख्यमंत्री का खेल बच्चों के प्रति प्रेम भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां भी जाते हैं वहां बच्चों के साथ एकरंग हो जाते हैं। चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हों या जनचौपाल, हर जगह बच्चे भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उनके साथ बात करने और सेल्फी लेने आतुर रहते हैं। मुख्यमंत्री हर जगह न सिर्फ बच्चों की भोली फरमाइशों को पूरा करते हैं, बल्कि बच्चों के साथ उनके खेल और शरारतों में भी शामिल होते हैं।