नगर के संतोषी मंदिर में नगर पालिका परिषद के जन समस्या निवारण शिविर का शुभारंभ
शिविर में गरियाबंद कलेक्टर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप यादव सहित पुरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
नपा अध्यक्ष खुद हो रहे लोगो की समस्याओं से रुबरु
गरियाबंद – नगर के लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निराकरण के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा 4 जुलाई से 7 जुलाई तक नगर के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले कड़ी में आज सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक तीन संतोषी मंदिर के पास वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच के वार्डवासियों के लिए शिविर का शुभारंभ किया गया हैं।
नगर पलिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने सवेरे 11 बजे इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, पद्मा दुबे, वार्ड क्रमांक दो के पार्षद नीतू देवदास, तीन के पार्षद श्रीमती विमला साहू, चार के पार्षद पांच के पार्षद श्रीमति गुलेश्वरी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव भी मौजूद हैं। इसके अलावा नगर पालिका के इंजी अश्वनी वर्मा, पुरषोत्तम चंद्रकार, दुष्यंत साहू, केशनाथ साहू, सपना मिश्रा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित है।
दिव्यांग बच्ची अब सरपट भागेगी, नपा अध्यक्ष ने दिया व्हील चेयर
पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने जन समस्या निवारण शिविर आयोजन के दौरान अपनी समस्या बताने आयी दिव्यांग बच्ची को हील चेयर गिफ़्ट में दिया साथ ही उसे चेयर पर बैठा कर घुमाने लगे पालिका अध्यक्ष का दिव्वयांग बच्ची के प्रेम देखते बना
शिविर में नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति, पार्षद गण और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी रुबरु होकर लोगों की समस्या सुन रहे है। इसमें कुछ देर बाद करीब 12 बजे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पहुँचे उन्होंने में पालिका अध्यक्ष के साथ आम जनता की समस्या सुनी और उन्हें तत्काल निवारण करने का बात कही साथ ही अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरुक भी किया उन्होंने ने सरकार के बिभिन्न योजनाओ के बारे में चर्चा की । जानकारी के मुताबिक शिविर के शुरुआत में अब तक शिविर में राशन कार्ड, नल कनेक्शन, आवास मकान, नामांतरण, नाली सफाई की मांग से संबंधित आवेदन आये है। जिसका नपा अध्यक्ष द्वारा त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर में लोगो का आना जारी हैं। शाम तक बड़ी संख्या में आवेदन के निराकरण होने की संभावना है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजना जैसे राशन कार्ड, आवास, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन के आवेदन, वार्ड की साफ सफाई, जरूरी मांगो को लेकर सुनवाई की जा रही हैं। उन्होंने नगर के नगर के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं रखें।
देखे कौन से वार्ड में कब लगेगा शिविर
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया की पांच वार्डो के लिए एक स्थान निर्धारित किया गया है। कहा सुबह 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें 4 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच के लिए वार्ड क्रमांक तीन संतोषी मंदिर के समीप शिविर लगेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक छ, सात, आठ, नौ और दस के लिए वार्ड क्रमांक आठ डांक बंगला गौरा चौरा के पास तथा वार्ड क्रमांक ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह और पंद्रह के लिए वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चौक में शिविर लगेगा।