धमतरी। CG NEWS छत्तीसगढ़ मे इन दिनो बारिश हो रही है और रिहायशी इलाको मे सर्प निकलना आम बात हो गई है। वहीँ धमतरी जिले के रिहायशी इलाको मे अजगर सर्प मिला है। कुरूद इलाके के चर्रा स्कूल के पास 12 फीट लंबा अजगर सर्प (12 feet long python snake) निकलते देख लोगो मे हडपंम मच गया है। ग्रामीणो ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। देखते ही देखते अजगर को देखने स्कूल के बच्चों सहित सैकड़ों लोगों की भीड जुट गई।
वहीँ डिप्टी रेंजर राजेन्द्र परिहार सहित वन विभाग (Forest department) के कर्मचारी मौके पर पहुचे, एक घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड लिया और उसे जगंल मे छोड दिया। इधर डिप्टी रेंजर राजेन्द्र परिहार ने बताया कि। ग्रमीणो ने सूचना दी कि स्कूल के पास एक अजगर दिखाई दिया है, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची है और करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड लिया है, और उसे जंग लमे छोड दिया है। अजगर 12 फीट लंबा है, जिसका वजन लगभग 17 किलो है।