नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अनलाॅक-2 की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन दिया। अपने 17 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने एक ही बात पर जोर दिया कि देश की जनता ने अनलाॅक-1 में काफी ज्यादा लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि माॅस्क को लेकर, आपस में दूरी को लेकर और हाथ धोने की बात को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि लाॅकडाउन में नियमों का भरपूर पालन किया जा रहा था, लेकिन अब नहीं हो रहा है, यह चिंता का विषय है। पर अब भी यदि सतर्कता बरती जाती है, तो यह देश और समाज सभी के लिए बेहतर है।
पीएम मोदी ने कहा कि इसमें सरकार से लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। इसलिए जरूरी है कि माॅस्क को अपना अह्म हिस्सा बनाए रखें, हाथ बार-बार धोते रहें और दो गज की दूरी के नियमों का उल्लंघन ना करें।
पीएम मोदी ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सोशल वर्कर सहित तमाम लोगों ने इस बात की कोशिश की है कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। सभी राज्यों की सरकारें और केंद्र सरकार अब भी इसी प्रयास में है कि हर व्यक्ति को सहूलियत मिलती रहे, पर सतर्क रहने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।