रामनगर( ramnagar) के ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दस लोगों में नौ की मौत ( nine people death) गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर( 1 injured) रूप से घायल है, जिसका उपचार रामनगर की सरकारी अस्पताल( hospital) में चल रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
Read more : PUNJAB ELECTION : दिल्ली के बाद पंजाब में आप का जोर, दम नहीं दिखा पाई भाजपा, तो सत्तारूढ़ दल कांग्रेस साफ
एक युवती नाजिया( najia) उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है। कार( car) को नदी से निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं शामिल हैं।
ऐसे हुआ हादसा ( accident)
एक इनोवा कार ( inova car)में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर( ramnagar) स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई।
युवती का अस्पताल( hospital) में उपचार चल रहा
घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है, अभी वह सदमे में है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पर्यटक पटियाला( patiyala) पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं