Bilaspur News : बिलासपुर(Bilaspur) के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क (Kanan Pendari Zoological Park)से केज तोड़कर एक भालू (Bear)भागने में कामयाब हो गया है। यह घटना कैसे हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि कानन प्रबंधन से संपर्क नही हो पाया है, सारा स्टाफ भालू की रेस्क्यू (rescue)करने में लगा हुआ है।
also read : रोहित रंजन को सुप्रीम कोर्ट मिली से अंतरिम राहत, हिरासत में लेने पर रोक
मिली जानकारी के अनुसार कानन पेंडारी मिनी जू से एक भालू केज तोड़कर भाग गया है। घटना शुक्रवार 8 जुलाई सुबह की बताई जा रही है। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम उसे कानन पेंडारी के भीतर ही कैद कर दोबारा केज में डालने के प्रयास में लगी हुई है। भालू कैसे भागा इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है, क्योंकि कानन पेंडारी प्रबंधन से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा है। इधर कानन पेंडारी से भालू से भागने की खबर लगते ही आसपास क्षेत्र के साथ सकरी में दहशत का माहौल बन गया है।बताया जा रहा है कि फिलहाल कानन पेंडारी के भीतर ही भालू को घेरने रेस्क्यू जारी है और कानन पेंडारी को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।