JEE Main Result 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) सत्र 1, या जून 2022 सत्र परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपडेट करेगी।
वहीं एनटीए ने आधिकारिक रूप से परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जेईई मेन परिणाम की घोषणा 10 जुलाई तक कर दी जाएगी।
अधिकारी ने कहा, “हम लगभग तैयार हैं और इस सप्ताह परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।” परीक्षा 23 से 29 जून तक पूरे भारत और विदेशों में 500 से अधिक केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फॉर्मेट में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
जेईई (मेन्स) अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम – BE/B.Tech – NITs, IIITs, अन्य सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (CFTI) और कुछ राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त कुछ संस्थानों या विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
एनटीए ने बुधवार को 24 जून से 29 जून के बीच हुई सभी शिफ्ट के BE और BTech पेपर के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी कर दी है। बता दें, मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन में हर गलत आंसर पर नेगेटिव मार्किंग थी।
इस बीच, जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण लिंक फिर से खोल दिया गया है। उम्मीदवार अब 9 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 के बीच आयोजित होने वाला है।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
– jeemain.nta.nic.in
– ntaresults.nic.in
– nta.ac.in
JEE Main Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- “Result link” पर क्लिक कर आवेदन संख्या और पासवर्ड, जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 3- जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4- भविष्य के लिए जेईई मेन सत्र 1 परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।