तमिल एक्टर विक्रम( tamil actor vikram) को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल (hospital) एडमिट( admit) कराया गया है। उनके स्पोकपर्सन का कहना है कि उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है और डॉक्टर्स ( doctors)नकी देखभाल कर रहे है। उन्हें तेज बुखार और बेचैनी की शिकायत( complain) के बाद हॉस्पिटल( hospital) ले जाया गया था
Read more : Tamil Nadu Diploma Result: रिजल्ट हुए जारी, यहां कर सकेंगे चेक
‘पोन्नियिन सेल्वन’ की बात करें तो इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ( bollywood actress)ऐश्वर्या राय बच्चन भी 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को हिंदी( hindi) के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
उनकी फिल्म( film) ‘सेतु’ ने उनका करियर ही बदल दिया
विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को चेन्नई( chennai) में हुआ था। विक्रम के पिता को हीरो बनने का बहुत शौक था, लेकिन वो इसमें करियर बनाने में असफल रहे। अपने पिता को देखने के बाद ही विक्रम में भी फिल्मी ( filmi)हीरो बनने का रुझान आया था। इसके बाद उन्होंने 1990 में पहली बार एक्टिंग ( acting)की दुनिया में कदम रखा। फिर 1999 में उनकी फिल्म ‘सेतु’ ने उनका करियर ही बदल दिया।
फिलहाल विक्रम की हालत स्थिर( vikram)
हॉस्पिटल( hospital) के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल विक्रम ( की हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम( vikram) को 8 जुलाई शाम 6 बजे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1’ के टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल होना था। लेकिन इससे पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।