बिलासपुर ( bilaspur)में दस बदमाशों ने मिलकर ई-रिक्शा( E – riksha)चालक पर डंडा व रॉड( rod) से जानलेवा हमला कर दिया। रिक्शा चालक ने तीन दिन पहले ही हमलावरों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था, जिसका बदला लेने और सबक सिखाने के लिए दोबारा हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल( apollo hospital) में भर्ती कराया गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक लिंगियाडीह निवासी अब्दुल वहाब (32साल) ई-रिक्शा ( E – riksha)चालक है। गुरुवार की रात वह अपने घर जा रहा था। तभी अपोलो अस्पताल( apollo hospital) के पास बऊवा और उसके 9 साथियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान बऊवा ने थाने में केस दर्ज कराने के नाम से उसे गाली देने लगे। उसके मना करने पर बऊवा और साथियों ने डंडा व रॉड ( rod)से अब्दुल को पीटा, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। जिस समय हमलावर अब्दुल वहाब की पिटाई कर रहे थे, उसी समय पुलिस की डायल 112 की गाड़ी आती दिखी। इसके बाद हमलावर बदमाश घायल अब्दुल को छोड़कर भागने लगे।