नाले में बह गए कोबरा कमांडो का शव मिला, हथियार भी बरामद… सर्चिंग से लौटते वक्त हुआ था हादसा
बीजापुर : बीजापुर जिले में गश्त से वापसी के दौरान बरसाती नाले में बह गए कोबरा बटालियन के जवान की मौत हो गई है। शुक्रवार की देर शाम जवान का शव और हथियार बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती सिलगेर इलाके में जवानों की टुकड़ी गश्त पर निकली हुई थी। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी नाला पार करते वक़्त पैर फिसलने से केरल निवासी जवान सूरज आर. नाले के तेज बहाव में बह गया था।
घटना के बाद से ही लापता जवान की तलाश में जवान और ग्रामीण जुटे हुए थे। रेस्क्यू के दौरान काफी मशक्कत के बाद जवान का शव बरामद किया गया। मामले की पुष्टि बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णव ने की है।
बता दें कि बीते रात भर से जिले में बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। बताया गया है कि बारिश के दौरान ही कोबरा जवानों की टीम गश्त पर निकली थी। सर्चिंग से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। मृत जवान कोबरा 210वीं बटालियन में पदस्थ था।