विकास कार्यों की शुरूआत : विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा ग्राम प्रमुखों की मांग के अनुसार विकास पर फोकस
BASTAR : बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक में बुधवार को विधायक लखेश्वर बघेल ने कई गांवों में देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार व अन्य कार्य के लिए 34 लाख रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रमुख व ग्रामीणों ने माता मंदिर व देवगुड़ी के संरक्षण के लिए मांग रखी थी। विधायक ने बुधवार को इनका भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि देवगुड़ियों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
बघेल ने कहा कि जब से सरकार बनी है, ग्राम प्रमुखों की मांग व सुझाव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा सीएम का भी कहना है कि गांव के लोगों के मंशा अनुरूप ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में देवगुड़ी संरक्षण व जीर्णोद्धार की मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कृषक परिषद सदस्य जानकीराम सेठिया, दिनेश यदु, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, जिपं सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, प्रतिमा भारती, तारावती, तुलाराम कश्यप, गोपालराम, विघनेश्वर, भगवान राम, मिठूराम, राजेश कुमार, जीतेन्द्र तिवारी, तुलसी राम, अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
रकार सभी वर्गों के साथ
विधायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। बस्तर में आदिवासी समाज भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।
सर्वआदिवासी समाज के लिए परपा में विशाल भवन बनाया जा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी सामुदायिक भवन के रुप में सभी समाज के लिए कार्य कर सुविधा प्रदान की जा रही है।
इन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
- ग्राम पंचायत सानदेवड़ा में परदेसीन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य के लिए तीन लाख तथा मावली माता देवगुड़ी निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये।
- ग्राम पंचायत संधकरमरी में मावलीमाता देवगुड़ी निर्माण के लिए तीन लाख, अलेख महिमा देवगुड़ी निर्माण के लिए दो लाख रुपये।
- ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आठ लाख, सीसी सड़क निर्माण कार्य मेघनाथ घर से मयाराम घर तक 100 मीटर 2.60 लाख रुपये।
- ग्राम पंचायत सानदेवड़ा में सामुदायिक कुक्कुट पालन सामुदायिक बकरी पालन शेड निर्माण कार्य के लिए 2.45 लाख रुपये।
- ग्राम पंचायत संधकरमरी धनसरा में 8 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया।