श्रीलंका( srilanka) में जारी आर्थिक संकट के बीच जनता का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है। देशभर में तेल और बाकी जरूरत के सामान की कमी के बीच लोग एक बार फिर सड़कों पर हैं।
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन( president house) पर कब्जा कर लिया। इस दौरान वे सरकारी आवास के मेन गेट पर चढ़कर बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा ( resign)
श्रीलंका( srilanka) के प्रधानमंत्री( prime minister) रानिल विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर्थिक संकट के बीच विक्रमसिंघे इसी साल 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री( prime minister) का पद संभाला था। उनसे पहले महिंद्रा राजपक्षे देश के प्रधानमंत्री थे। विक्रमसिंघे को 59 दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा