Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच फिर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं. आलम ये है कि राष्ट्रपति को अंडर ग्राउंड होना पड़ा और प्रदर्शकारियों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया. इस भयंकर संकट के बीच ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी (TMC) की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. टीएमसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री (PM Modi) को उसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा जैसा वर्तमान में श्रीलंका में हो रहा है.
टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा कि, यह अन्याय है क्योंकि ममता ने परियोजना शुरू की है और उन्हें केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और मोदी द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया है. श्रीलंका में जो हुआ उसका सामना पीएम मोदी को करना होगा. वह सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन समारोह के बारे में बात कर रहे थे जहां राज्य सरकार को आमंत्रित नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
11 जुलाई को सियालदह मेट्रो परियोजना के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. टीएमसी गुस्से में है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया है. टीएमसी ने दावा किया कि यह परियोजना तब शुरू की गई थी जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं. ममता अब मुख्यमंत्री हैं और उन्हें उद्घाटन समारोह से बाहर कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस परियोजना का उद्घाटन कर सकती हैं.