PMRF 2022: एएमयू का पहली बार प्रधानमंत्री रिसर्च फैलो प्रोग्राम(Prime Minister Research Fellow program) के लिए चयन किया गया है। यूनिवर्सिटी के पांच फैकल्टी के स्कॉलर्स इसमें आवेदन कर सकेंगे। फैलोशिप (fellowship)का उद्देश्य उच्च कोटि की रिसर्च के साथ गुणवत्तापरक रिसर्च पर जोर देना है। चयनित स्कॉलर्स को प्रथम वर्ष में प्रति माह 70 हजार रुपये की तक फैलोशिप दी जाएगी।
प्रतिभा पलायन यानी ब्रेन ड्रेन रोकने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईएसई, आईआईएसईआर, आईआईईएसटी के अलावा भारत में मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को शामिल करने का प्रावधान है। इस फैलोशिप प्रोग्राम को शुरू हुए तीन साल हो गये हैं, लेकिन एएमयू के रिसर्च स्कॉलर्स को अभी तक इससे दूर रखा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बार एएमयू का इसमें चयन कर लिया है। विश्वविद्यालय का चयन एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार के बाद किया गया है। एएमयू का चयन होने के बाद अब विवि के पात्र स्कॉलर्स फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दो लाख रुपये का मिलेगा विशेष शोध अनुदान :
प्रत्येक अध्येता को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए उनकी विदेश यात्रा से संबंधित खर्च को पूरा करने के लिए 5 वर्ष की अवधि के लिए 2 लाख रूपये का शोध अनुदान दिया जाएगा।
प्रतिमाह ऐसे मिलेगी फैलोशिप राशि :
-प्रथम वर्ष: 70,000
-द्वितीय वर्ष: 70,000
-तृतीय वर्ष: 75,000
-चतुर्थ वर्ष: 80,000
-पंचम वर्ष: 80,000
ऑनलाइन आवेदन के लिए ये जरूरी :
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो। अंतिम पूर्ण सेमेस्टर तक प्रतिलेख / ग्रेडशीट / मार्कशीट की कॉपी की पीडीएफ। सार का पीडीएफ (1000 शब्द)। प्रासंगिक पाठ्यक्रम जीवन का पीडीएफ (सीवी)। एसबीआई कलेक्ट ई-रसीद का पीडीएफ
प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप 2021 के उद्देश्य :
इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अत्याधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान करने के लिए देश के प्रतिभा पूल को डॉक्टरेट (पीएचडी) कार्यक्रमों के लिए आकर्षित करना है।
एएमयू ने बनाई विशेष वेबसाइट :
एएमयू ने चयन होने के बाद पात्र स्कॉलर्स के आवेदन के लिए अलग से विशेष वेबसाइट बनायी है। पीएमआरएफ एएमयू नाम से यह वेबसाइट बनायी गई है। जिसके जरिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।