रायपुर। पंडित रविवि के कुलपति प्रो. केसरीलाल वर्मा के द्वारा एस.ओ.एस. फिजिकल एजुकेशन पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगो का अनावरण सभी सीनियर ,सेवानिवृत्त एवं नवचयनित क्रीड़ाधिकारियो की उपस्थिति में आयोजित समारोह में किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वर्मा ने फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट से अपने लगाव को प्रदर्शित करते हुए इस कोर्स को केरियर ओरिएंटेड कोर्स बताते हुए और भी रोजगरोउन्मुखी कोर्स प्रारंभ करने की बात कही।
ज्ञातव्य हो की स्कूल ऑफ स्टडी फिजिकल एजुकेशन पं रविवि रायपुर अपनी पचासवीं वर्षगांठ बना रहा है. सन1972 में प्रारंभ हुए इस विभाग ने क्रीड़ाधिकारियो ,व्यायाम शिक्षकों के साथ साथ आईपीएस, प्रशासक, पुलिस एवं लगभग हर डिपार्टमेंट में सेवारत प्रोफेशनल दिए जो देश के हर कोने में अपनी सेवाएं दे रहे है.
वर्त्तमान में शारिरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सी डी आगाशे ने बताया की इस वर्ष पचासवीं वर्षगाँठ को उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा, जिसमें साल भर सेमिनार, सिम्पोजियम, कांफ्रेंस, प्रतियोगिताएं, एडवेंचर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें देश भर से इस संस्था से अध्ययन कर निकले विद्यार्थियों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कमेटियों का गठन किया जा रहा है। जिसमे वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारियो का मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मीडिया सह प्रभारी रुपेंद्र सिंह चौहान ने दी