JAGDALPUR : बस्तर जिला मुख्यालय में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से बिजली की अनवरत सुविधा प्रदान करने का दावा खोखला साबित हो रहा है।
बीते 24 घंटे में शहर में कम-से-कम 6 बार बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग इसकी वजह मौसम पर अधिरोपित कर अपने बचाव में लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लचर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों का अभाव के चलते घंटो बिजली गुल की समस्या का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है।
बस्तर जिला मुख्यालय में यदि यह हालात हैं तो बस्तर के ग्रामीण अंचलों में क्या हो रहा होगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
बिजली विभाग की अव्यवस्था के शिकार उपभोक्ताओं से शिकायत रहती है कि उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते हैं।
इससे उलट सामान्य उपभोक्ताओं का बिजली विभाग से शिकायत होती है कि कई बार बिल भुगतान की एकदम पास की तिथि पर दिए जाते हैं
तो कुछ ने बताया बिलों के भुगतान के बाद भी बजाए पावती की सूचना के बकाए के भुगतान की सूचना मैसेज के जरिए दी जाती है। उपभोक्ताओं ने इस गड़बड़ी को दूर करने कहा है।