नयी दिल्ली। देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना से ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटों में 13,159 मरीज ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 3,47,979 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अगर कुल मामलों की बात करें तो अब तक 5,85,493 मामले देश भर में सामने आ चुके हैं। इनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं, वहीं 3,47,979 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा फिलहाल 17,400 है।
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 18,653 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 507 मरीजों की मौत हुई है।