सुकमा।छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने तीन किलों IED बम का पता लगाया और डिफ्यूज( difuse) कर दिया मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।
Read more : NAXALI ENCOUNTER : बीजापुर और सुकमा सीमा पर मुठभेड़ शुरू, CRPF के हेड कांस्टेबल घायल
जानकारी के अनुसार चिंतागुफा थाना क्षेत्र के करीगुंडम इलाके में नक्सलियों( naxali) ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने 3 किलो का आईईडी बम लगाया था। इसे CRPF 150 वाहिनी और कोबरा की संयुक्त टीम( team) ने कार्रवाई कर बरामद किया। इसके बाद सहायक कमांडेंट गौतमचन्द्र के नेतृत्व में आईईडी बम( IED) को निष्क्रिय किया गया।