महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल( keral) समेत देश के 25 राज्यों में बारिश ( rainfall )हो रही है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की जान ( deaths)गई।
Read more : CG WEATHER ALERT : प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी, गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना
महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA ) के सदस्य ने बताया कि चंद्रपुर का 60-70% इलाका बाढ़ से प्रभावित है। यहां के 250-300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, भारी बारिश( rainfall) की वजह से गुरुवार को ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के सभी स्कूल ( school) बंद रखे गए हैं।
बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत ( death)
राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें से नौ लोगों की मौत ( death)डूबने के कारण हुई। इस तरह अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को सुबह छह बजे से 10 बजे के बीच चार घंटे में जूनागढ़, गिर सोमनाथ( Somnath K, डांग और अमरेली में 47 मिमी से 88 मिमी के बीच बारिश हुई।