जगदलपुर :- इंद्रावती नदी का जलस्तर डेंजर लाइन से नीचे उतरने के बाद पुराने पुल के दोनों ओर लगे बेरिकेट्स और तैनात जवानों को हटा गया है,
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पुराना पुल से लोगों की आवाजाही को बहाल कर दिया है। इंद्रावती नदी का जलस्तर 05.16 मीटर रिकार्ड किया गया। एक दिन पूर्व यह डेंजर लाईन को पार करते हुए 8.350 मीटर तक पहुंच चुका था।
केन्द्रीय जल आयोग की स्थानीय शाखा से मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा राज्य के भस्केल नदी का पानी कम होने के साथ ही इंद्रावती नदी का जलस्तर में भी गिरावट आई है।
वहीं आने वाले तीन दिनों में ओडिसा के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसलिए बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है, यदि बारिश से भस्केल नदी और खातीगुड़ा डेम में जलस्तर फिर बढ़ता है, तो इसका पानी इंद्रावती में छोड़ा जाएगा।