नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में पहली बार 177 वैगन वाली मालगाड़ी बन गया है। इन 177 वैगन में 1 करोड़ रुपए का कोयला लोड किया गया जिसका वजन 15 हजार टन था। सुपर एनाकोंडा मालगाड़ी (Super Anaconda Freight Trains) को भारतीय रेल के सबसे व्यस्त रूट में से एक लाजकुरा से राउरकेला के बीच चलाया गया। 120 किलोमीटर की इस दूरी को सुपर एनाकोंडा ने तकरीबन सवा 2 घंटे में पूरा किया है। इस रूट पर कई मोड़ और चढ़ाई वाले रास्ते हैं उसके बाद भी इस मालगाड़ी ने रिकॉर्ड समय में यह दूरी तय की है।
रेलवे के मुताबिक, यह एक खास अनुभव रहा है जब 3 मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया है। इसके लिए 6000 HP के तीन इंजन को एक साथ इस्तेमाल किया गया। मालगाड़ी को लोड करने से पहले इस 177 वैगन को ट्रायल के लिए खाली ही पटरी पर दौड़ाया गया। आम तौर पर इस दूरी को तय करने में मालगाड़ी को साढ़े तीन घंटे का समय लगता है लेकिन रेलवे ने यह अनोखा प्रयोग किया है ताकि मालगाड़ियों को भी भविष्य में रफ्तार दे सकें .