रायपुर। राजधानी के रवि भवन में शनिवार को एक निगरानी बदमाश ने व्यापारी पर हमला कर दिया। बदमाश फारूक खान उर्फ फारूख सटोरिया ने दुकान संचालक अब्दुल हकीम खान के साथ मारपीट की। आरोपी शाम करीब 4 बजे दुकान पहुंचा और पीड़ित व्यापारी को बाहर आने को कहा। पूर्व परिचित होने की वजह से पीड़ित चला गया। आरोपी मुल्ला जी की पान दुकान के पास गया। पीछे से व्यापारी भी पहुंचा तो आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। व्यापारी ने पैसा देने से इंकार किया तो आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित व्यापारी जाने लगा तो आरोपी ने हाथापाई शुरू कर दी। पीड़ित जब तक समझ पाता, तब तक आरोपी ने पिटाई कर दी और भाग गया। इसके बाद पीड़ित ने गोलबाजार थाने में शिकायत की, जिस पर थाने में आरोपी फ़ारूख के खिलाफ धारा 294, 323, 327 और 506 के तहत एफआईआर की गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी निगरानी बदमाश है और रवि भवन में घुसकर पहले भी दो लोगों की हत्या की कोशिश कर चुका है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें करीब 6 साल जेल में भी राह चुका है। आरोपी के इस हरकत का विरोध तब रविभवन के व्यापारियों ने किया था और अपनी दुकानें भी बंद की थी। इसके अलावा राजा रहमानिया उर्फ राजा वसूली के साथ मिलकर व्यापारियों से अवैध वसूली भी करता है और कई बार मारपीट भी कर चुका है। आरोपी ने मल्टी लेवल पार्किंग में एक शख्स पर जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा नशे के कारोबार, क्रिकेट सत्ता खाईवाली, अवैध वसूली जैसे कई तरह के अवैध काम भी अंजाम देता है।