धमतरी। अंचल में 16 जुलाई की रात से शुरू हुई वर्षा रुक-रुककर हो रही है। जिले में 30 मिमी औसत वर्षा हुई है। बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से शहर व गांवों की गलियों, मैदानों में पानी भर गया है। कई सड़क मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है, इससे आवागमन प्रभावित हो गया है। वहीं गंगरेल बांध में 76 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। गंगरेल बांध 91 प्रतिशत भर चुका है। बांध का जल भराव करीब 30 टीएमसी से अधिक हो गया है। बांध क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं। गंगरेल क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात है।
इधर, महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने मुनादी कर अलर्ट कर दिया है। महानदी किनारे बसे ग्राम अछोटा, कोलियारी, अमेठी, खरेंगा, कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा आदि गांवों में प्रशासन ने मुनादी करा दी गई है कि गंगरेल बांध से रूद्री बैराज से होते हुए महानदी में कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, ऐसे में ग्रामीण सक्रिय रहे। पानी तेजी से गांवों में भी प्रवेश कर सकता है, इस स्थिति से निबटने ग्रामीण रात में महानदी किनारे की ओर न जाए। ताकि पानी छोड़ने पर कोई अनहोनी न हो।
ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा अब रेत माफिया पर मंडराने लगा है, जो महानदी की धार में कभी भी बढ़ सकती है, इसे लेकर प्रशासन व खनिज विभाग गंभीर नहीं है। इसे लेकर ग्रामीण गंभीर है, लेकिन रुपये कमाने के लालच में रेत माफिया शाम ढलते ही महानदी के भीतर जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन बेखौफ होकर कर रहे हैं। कई हाइवा व लोग वहां प्रवेश कर रेत की चोरी कर रहे हैं। महानदी में रात को बड़ी संख्या में हाईवा व चालक वहां रहते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा खतरा महानदी के पानी में बहने की बनी हुई है। क्योंकि इन लोगों को बांध के संबंध में जानकारी नहीं है, सिर्फ रेत निकालना व रुपये कमाना उद्देश्य हो गया है। जबकि बांध किनारे रहने वाले ग्रामीण सालों से इस स्थिति से वाकिफ है और सजग रहते हैं।
प्रशासन द्वारा मुनादी कराने के बाद भी रात में महानदी से रेत की चोरी हो रही है। उल्लेखनीय है रूद्री बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कहीं न कहीं अनहोनी होती है, ऐसे में महानी में कोई न फंसे, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार हर वर्ग को सजग कर रहे हैं। गंगरेल बांध में 28 टीएमसी से अधिक जलभराव हो चुका है और 7000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। अंचल में बारिश का दौर जारी है। इस संबंध में एसडीएम डा. विभोर अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी रेत खदान फिलहाल बारिश को देखते हुए बंद है। यदि रेत माफिया महानदी में घुसकर रेत की चोरी कर रहे हैं, तो इसकी जानकारी खनिज विभाग को देंगे।