पाकिस्तान ( pakistan/) ड्रोन( drone)के जरिये हथियार मंगवाकर बड़े हमले करने वाले तीन आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त किए गए हैं। जम्मू और राजोरी से छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार( arrest) आतंकियों में एक जम्मू के खटीकां तालाब, दो सांबा और कठुआ के और तीन राजोरी जिले के हैं।
Read more : Earthquake in Jammu Kashmir: भूकंप से कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.7 रही तीव्रता
लश्कर आतंकी बशीर सिजान डोडा का रहने वाला है जो पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा है। इसके साथ एक और आतंकी है, जिसका कोड नाम एलबर्ट ( albert)है। इन दोनों ने जम्मू शहर, सांबा और कठुआ में आतंकी( terror) माड्यूल तैयार किया, जिसकी जिम्मेदारी जम्मू के खटीकां तालाब के रहने वाले लश्कर आतंकी फैजल मुनीर को दी गई।
जम्मू में हरि सिंह स्कूल में ठहरे अमरनाथ यात्रियों पर एक फिदायीन हमला ( attack)
गिरफ्तार आतंकी सांबा और कठुआ के रहने वाले हैं। इनके नाम हबीब और मियां सुहेल हैं। वर्ष 2000 में जम्मू( jammu) में हरि सिंह स्कूल में ठहरे अमरनाथ यात्रियों पर एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें फैजल मुनीर भी शामिल था और दोषी पाए जाने पर उसे सजा मिली, लेकिन बाद में जमानत पर छूट गया।