मुंबई। युवाओं के दिमाग में कोई बात ठन जाए तो, फिर सफलता को कोई रोक नहीं सकता। यह एक सच्चाई है, जिसका ताजा उदाहरण कुछ इस तरह से सामने आया है। मामला महाराष्ट्र का है, जहां पर एक बकरी का बच्चा खेले बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। वहां पर मौजूद चरवाहों ने तत्काल रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया, वह भी अपने जान की परवाह किए बगैर।
दरअसल, कुछ चरवाहे मित्र बकरियां चरा रहे थे, इसी बीच एक बकरी का बच्चा बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा, जिस पर चरवाहों की नजर पड़ गई। उनमें से एक चरवाहा बकरी के बच्चे को झांकने लगा और शेष मित्रों ने उसके पैर को पकड़कर उसे बोरवेल के गड्ढे में डाल दिया। झांकने वाले चरवाहे ने बोरवेल में फंसे मेमने को पकड़ा और उसके मित्रों ने उन्हें बाहर खींच निकाला।
उनकी इस कोशिश की वजह से मेमने की जान बच गई। मेमने के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था। रेसक्यू की इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे खूब देखा जा रहा है। असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदी सिंह ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर देखने वालों की मिश्रित प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
लोगों ने इन युवाओं के साहस की प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही खतरनाक। उस व्यक्ति को सलाम (जिसे गड्ढे में डाला गया)। उसने अपने मित्रों पर पूरा भरोसा जताया। वहीं वीडियो शेयर करने वाले असम के पुलिस अफसर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- देशी स्टाइल रेस्क्यू! दृढ़ता, संकल्प शक्ति, टीम वर्क व साहस। कृपया इसे अंत तक देखें।