बेहतरीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। नसीरुद्दीन ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री( industry) में एक अलग मुकाम बनाया है। नसीर एक नवाब फैमिली( family) से आते हैं। ऐसे में पिता के खिलाफ जाकर उन्होंने फिल्मी( filmi) दुनिया में कदम रखा था।
उन्होंने अपनी जिंदगी के 60 साल बॉलीवुड के नाम किए हैं और इस दौरान 100 से ज्यादा फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। उन्होंने करियर में हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी जैसी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाई हैं। नसीर कुछ अलग विचार रखते हैं ऐसे में अक्सर उनका नाम कई विवादों से जुड़ता रहा है।
कब हुआ नसीरुद्दीन शाह का जन्म ( birth)
नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को बाराबंकी में एक नवाब फैमिली में हुआ था। एक इंटरव्यू( interview) में शाह ने कहा था कि बंटवारे में उनके पिता के बड़े भाई पाकिस्तान चले गए और उनके पिता ने भारत को ही चुना। बाराबंकी में उनके पिता तहसीलदार थे। बंटवारे का उनकी फैमिली पर भी असर पड़ा। स्कूल में नसीरुद्दीन पढ़ाई में काफी कमजोर थे। वो कहते हैं बचपन में कभी उन्होंने पढ़ाई में दिल लगाने की कोशिश ही नहीं की। 8वीं क्लास के रिजल्ट( result) में उनकी 50वीं पोजिशन आई थी।
1975 में नसीरुद्दीन की मुलाकात जाने-माने निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल ( shyam)से हुई
1975 में नसीरुद्दीन की मुलाकात जाने-माने निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल से हुई। श्याम बेनेगल उन दिनों अपनी फिल्म निशांत बनाने की तैयारी में थे। श्याम ने नसीरुद्दीन शाह में एक उभरता हुआ सितारा दिखाई दिया। उन्होंने फिल्म निशांत के लिए नसीर को चुन लिया। 1975 में आई इस फिल्म में नसीरुद्दीन विश्वम के रोल में थे