हिंदू समाज में सिंदूर( sindoor) का विवाहित महिला के जीवन में खास महत्व (importance) है। पति की सलामती और सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरती आई हैं। आज के वास्तु टिप्स ( vastu tips)में बात करेंगे सिंदूर लगाने के तरीके की तो चलिए
Read more : Vastu Tips : मनी प्लांट को चोरी करके लगाने से होती है छप्परफाड़ धन वर्षा ?
नियमों को अगर आपने अनदेखा किया तो जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना आपको और आपके परिवार ( family)को करना पड़ सकता है।अगर आप भी नहाने के ठीक बाद सिंदूर( sindoor ) लगाती हैं तो आपको आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
सिंदूर( sindoor/) को नहाने के बाद लगाने से बचें
अगर नहाने हुए आपके अपने बाल धोएं हैं, तो ऐसी अवस्था में बालों में सिंदूर नहीं लगाएं।
नहाने और बाल धोने के तुरंत बाद सिंदूर ना लगाकर कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाएं।
गीले बालों में सिंदूर लगाने से हमेशा बुरे विचार मन और दिमाग में आते हैं।
गीले बालों को पहले सुखा लें और फिर इन सूखे बालों पर ही सिंदूर लगाये।
इस बात का ध्यान रखें कि सुहागिन महिलाएं हमेशा मांग के बीचों-बीच ही सिंदूर लगाएं।
नहाने और बाल धोने के तुरंत बाद सिंदूर ना लगाकर कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाएं।
गीले बालों में सिंदूर लगाने से हमेशा बुरे विचार मन और दिमाग में आते हैं।
गीले बालों को पहले सुखा लें और फिर इन सूखे बालों पर ही सिंदूर लगाये।
इस बात का ध्यान रखें कि सुहागिन महिलाएं ( married women)हमेशा मांग के बीचों-बीच ही सिंदूर लगाएं।
कभी भी किसी दूसरी महिला के सिंदूर से भूलकर भी अपनी मांग का नहीं भरें. इससे पति को आर्थिक समस्या हो सकती है।
कभी भी अपना सिंदूर भी किसी अन्य सुहागिन महिला को ना दें, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
सिंदूर हमेशा अपने या पति के पैसों से ही खरीदना चाहिए।