दिल्ली ,चीन से जारी सीमा तनाव के बीच देश के दो नामी वकीलों ने कोर्ट में टिक टॉक ऐप का मुकदमा लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केस लड़ने से इकार किया है। ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को 29 जून को प्रतिबंध लगा दिया था। दोनों वकीलों ने कहा है कि वे केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में टिक टॉक का मुकदमा नहीं लड़ेंगे।
तनावपूर्ण माहौल में मुकदमा लड़ना सही नहीं होगा पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने ने बुधवार को कहा कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में केंद्र सरकार के खिलाफ किसी चीनी कंपनी की कोर्ट में वकालत करना सही नहीं होगा। देश के प्रमुख वकीलों में शुमार रोहतगी एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में 19 जून, 2014 से 18 जून, 2017 तक देश के अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं।