विलासपुर। निशु सिंह ने फिर एक बार फिर से लद्दाख के (कांग यास्ते 2 )जिसकी ऊंचाई (6250 M) (20500 FIT) है, उसकी चोटी पर भारतीय ध्वज फहराकर अपने देश प्रदेश को गौरवान्वित किया है
हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वधान में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही विपिन सैनी एवं गाइड पर्वतारोही नूर मोहम्मद के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह भरनी बिलासपुर ने लेह लद्दाख की (कांग यास्ते 2nd) 20500 फिट ऊंची चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया है। निशु लद्दाख से काल कर चर्चा करते हुए बताया कि वह 3 साल से पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार मेहनत और प्रयास कर रही है। पहले भी वह पर्वतारोहण में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई अवार्ड से मुझे सम्मानित किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण का कोर्स करने के साथ ही वह खेल स्पर्धाओं में भी भाग लेती रही। इसके पहले वे अफ्रीका महाद्वीप के माउंट किलिमंजारो चोटी पर तिरंगा लहरा कर अपने देश, प्रदेश और शहर का गौरव बढा चुकी है। वे कोटा रोड के भरनी सीआरपीएफ कालोनी की रहने वाली है