श्रम न्यायालय के नोटिस पर शासकीय राघवेंद्र राव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश सोमवार को अदालत में हाजिर हुए श्रमाउपायुक्त की मौजूदगी में दोनो पक्ष के बीच समझौता भी हो गया वहीं कोरोना काल का पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने का मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है.. प्रिंसिपल डा. कमलेश के खिलाफ कर्मचारियों ने दो अलग.अलग मामलों को लेकर श्रम विभाग में शिकायत दर्ज कराई थीय जिसमें कोरोना काल के पारिश्रमिक का भुगतान न करने का मामला भी शामिल हैय तीन बार नोटिस जारी करने के बाद भी जब प्रिसिंपल ने काई जवाब नहीं दिया तो विभाग ने मामला न्यायालय में भेज दियाय मामले में श्रम न्यायालय ने साइंस कालेज के प्रिंसिपल डा कमलेष के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया जिसके बाद प्रिंसिपल ने जमानत ले ली थीय इसके बाद कर्मचारियो ने फिर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें कालेज के प्रिंसिपल द्वारा कलेक्टर दर से भुगतान नहीं दिया जा रहा हैय जिसके जवाब में प्रिंसिपल सोमवार को अदालत में हाजिर हुए.. कर्मचारियों ने प्रिंसिपल पर श्रम कानून का पालन न करने और मानमानी करने का आरोप लगाया है