छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। प्रदेश में अब तक 3006 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 689 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में आज 72 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। दुसरे स्थान पर बेमेतरा में 12 संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभगा द्वार जारी मेडिकल बुलेटिन कुछ इस प्रकार है।
2 BREAKING : रायपुर आईजी सहित अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव… फिर भी एक सप्ताह का क्वारंटाइन
3 Big News : निगम-मंडल के लिए नाम तय… आलाकमान के मुहर का इंतजार… महिलाओं को खास तरजीह
4 BIG BREAKING : नहीं रहीं कोरियोग्राफर सरोज खान
5 BIG NEWS : प्रदेश के 20 इनकम टैक्स अधिकारियों का तबादला… आदेश जारी
में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स आफिसर्स के तबादले किये गये हैं। रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, अंबिकापुर सहित अधिकांश जिलों के अफसरों के या तो जोन बदल दिये गये या फिर उनका अलग डिपार्टमेंट में तबादला कर दिया गया है। वहीं कई अफसरों को एडिश्नल चार्ज भी दिया गया है। राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग के कई अलग-अल विंग के अफसरों को बादला गया है। वहीं जोन के कई अफसरों को भी नयी जगह भेजा गया है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरे देश में जहां आर्थिक मंदी का माहौल है, वहीं अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पूरी रफ्तार से चल पड़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों से राज्य में जीएसटी, आटोमोबाईल, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में तेेजी देखी जा सकती है। राज्य में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में जहां 22 प्रतिशत अधिक बढ़ा है, वहीं वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मई माह की तुलना में जून माह में साढ़े तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और वनवासियों को राहत पहंुचाने के लिए वनोपजों के संग्रहण में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है।
7 ACHIEVEMENT : छग लघु वनोपज संग्रहण में अव्वल… सिर्फ 6 माह में लक्ष्य पूरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में लघु वनोपजों के संग्रहण का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है। यही वजह है कि देश में चालू सीजन के दौरान वनोपजों के संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ लगातार पहले नम्बर पर बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में पिछले छह माह में 104 करोड़ रूपए की राशि के लगभग डेढ़ लाख क्विंटल लघु वनोपजों का संग्रहण हो चुका है, जो चालू सीजन के दौरान देश में अब तक संग्रहित कुल लघु वनोपजों का 73.71 प्रतिशत है।
8 नाबालिक के निर्मम हत्यारे को पुलिस ने धर दबोचा…जानिए पूरा मामला…
मुंगेली जिले में आज एक युवक ने 14 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आराेपी युवक दुष्कर्म के इरादे से बच्ची के घर में घुसा था। विरोध करने पर उसने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था। झुलसते हुए बच्ची बाहर की तरफ भागी। ग्रामीणों ने आग बुझाई और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा था। घटना थाना कोतवाली इलाके के गांव घुठेरा नवागांव की है।
9 MURDER : मामूली विवाद पर चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या… चार संदेही हिरासत में
राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के आरडीए कॉलोनी के पास सब्जी ठेला लगाने के मामूली विवाद पर नाबालिग की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है। हत्या के इस प्रकरण में पुलिस ने अब तक 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने 21 जून को इंडिगो एयरवेज के विमान 6ई-5039 (6E5039) से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा है। रायपुर के अलावा किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी क्वारेंटाइन में रहने की अपील की गई है।