लेह लद्दाख। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बाद हुई झड़प के बाद चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लेह पहुंचे हैं. गलवान घाटी में हुई चीनी और भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी लेह पहुंचे हैं. शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की और उनसे चर्चा भी की. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. आपको बता दे की इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के दौरे पर जाने वाले थे।