भिलाई नगर पालिक निगम के बजट में घोषणा हुई कि भिलाई आकाशगंगा थोक सब्जी मण्डी का व्यवस्थापन कर प्रियदर्शनी परिसर या भिलाई नगर स्टेशन के पास निर्माण किया जायेगा। जिसका दुर्ग थोक फल-सब्जी व्यापारी संगठन दोनो मण्डी को पास-पास निर्माण करने का विरोध कर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस पर दुर्ग थोक फल-सब्जी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा कि पहले भिलाई थोक सब्जी मण्डी 1990 में सुभाष मार्केट, पावर हाउस में होती थी। जिसे व्यवस्थापन के नाम से आकाश गंगा लाया गया और अब दुर्ग मण्डी से 5 कि.मी. की दूरी पर बनाने से दुर्ग मण्डी का व्यापार प्रभावित होगा । उन्होंने कहा नियम के तहत भी 5 कि.मी. के दायरे में दो थोक मण्डी उचित नहीं है । संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमधा, धमतरी जगदलपुर में फल सब्जी व अन्य सभी थोक व्यवसाय को शहर की आबादी से दूर बसाया जा रहा हैं | तो फिर भिलाई मंडी को शहर के भीतर भिलाई नगर स्टेशन और रिहायशी इलाके में क्यों व्यवस्थापन किया जा रहा है। जिससे भविष्य में यातायात की परेशानी व दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। आगे अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा के यहां किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को एवं ग्राहकों को परेशानी होगी । कुम्हारी मण्डी और भिलाई मण्डी की दूरी से भिलाई 3 , पावर हाऊस के छोटे व्यापारियों को परेशानी होगीव उनको ट्रान्सपोटिंग भी अधिक लगेगी ।