कोरोना महामारी के बाद अब एक और नई संक्रामक बीमारी दुनिया को डरा रही है. यह बीमारी है मंकीपॉक्स. दुनिया के कई देशों में आतंक फैलाने के बाद अब भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है. दुर्ग जिले के सीएमएचओ डॉ.जे.पी मेश्राम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हमें निर्देश प्राप्त हुआ है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथी दिल्ली से आने वाली गाड़ी में जो यात्री आ रहे हैं, उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन में चेकअप करा कर ही घर भेजा जा रहा है, कोई भी लक्षण देखने से उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वही स्किन की बीमारी वाले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पर ज्यादा फोकस रहेगा। मंकीपॉक्स के प्रारंभिक लक्षणों में बुखार के साथ सिरदर्द, कमजोरी, जैसे लक्षण होते हैं। यह एक प्रकार का वायरस है , जो बीमारी वाले व्यक्ति के संपर्क में आने हो सकता है। इस बीमारी के संक्रमित व्यक्ति में चेहरे, हथेलियों व पैरों के तलवे में चकत्ते नजर आने लगते हैं। जिनका असर दो से चार सप्ताह रह सकता है।