आज 27 जुलाई 2022 को गरियाबंद स्थित मंगल भवन में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार (ग़फ़्फ़ु} मेमन की मुख्यआतिथ्य एवं जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर की अध्यक्षता में
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य 2047 योजना अंतर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम मे पीएल सिदार अधीक्षण अभियंता महासमुंद द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित माननीय अतिथियों के द्वारा उज्वल भारत उज्वल भविष्य 2047 कार्यक्रम को लेकर अपने अपने मनतब्य रखे इस क्रम मे पीएल सिदार अधीक्षण अभियंता महासमुंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को प्रगति की राह पर लाना है जिसमें विद्युतीकरण का सबसे महत्वपूर्ण अहम योगदान होता है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न उदाहरण देते हुए बताया कि आज की जीवनशैली में विद्युतीकरण किस प्रकार से प्रभाव डालता है उन्होंने कहा आज हर गांव अपनी तरक्की की कहानी स्वयं बयान करती है आजादी के 67 साल बाद भी काफी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से कोसों दूर थे जहां विद्युतीकरण नहीं पहुंच पाई थी।
जिस के मुख्य कारण यह थे कि गांव तक पहुंचने की कोई साधन नहीं थी तथा कहीं ऊंचे पहाड़ तो कहीं कच्चे रास्ते थे ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में भी अथक प्रयास को किया गया है और आज भारत के हर ग्राम को विद्युतीकरण द्वारा रोशन किया गया है। इस दौरान उन्होंने
विद्युतीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली केवल एक ही नहीं अपितु सभी क्षेत्रों में अनिवार्य है अगर बात जहां शिक्षा की हो या स्वास्थ्य की या चाहे उद्योगीकरण की, सभी क्षेत्र मे विद्युतीकरण की अपना एक अहम भूमिका होती है
बिजली विभाग जीवन का हिस्सा, किसी वारियर से कम नहि बिजली विभाग के कर्मचारी .ग़फ़्फ़ु मेमन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त समन्वय से हो रहे इस कार्य की काफी सराहना की। साथ ही उन्होंने विधुत विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जमकर तारीफ की श्री मेमन ने कहा जब कोरोंना का दौर चल सभी ने कोरोना वारियर की तारीफ़ की सभी विभागों की तारीफ़ होती रही पर असली ख़तरों के खिलाड़ी तो रहे बिजली विभाग के कर्मचारी चाहे बेहद गर्मी हो या तेज बारिश सुबह हो या देर रात हर मौसम और हर पहर बिजली विभाग आमजनता की सेवा में तत्पर रहता है आज मै इस मंच के माध्यम से आप सभी को धन्यवाद करता हूँ जो आप 24 घंटे आमजनता की सेवा करते है, ज़िले में विद्युतीकरण में हो रहे इस अमूल्य सहयोग एवं उनके कर्मठ योगदान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह इनके बिना असंभव था जहां आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली को पहुंचाया जा रहा है। जहां की शिक्षा व्यवस्था साक्षरता दुरुस्त हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा का राज्य रहा है वही विद्युतीकरण में भी यह काफी अग्रसर है और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में हम विद्युतीकरण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे। इसे सफल बनाने में हम सभी जनमानस की यह जिम्मेवारी बनती है कि विद्युतीकरण के उत्पादन के साथ साथ इसके संचयन का भी कार्य करें साथ ही लोगों को विधुत संचयन के प्रति जागरूक करें।
लाभुकों के अनुभव :
कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति गार्मीण क्षेत्रों से आए लाभुकों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार बिजली उनके जीवन में एक वरदान की तरह कार्य करती है आज जीवनशैली से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन यापन को कितना सुगम बना सकते हैं साथ ही हमारे बच्चे की शिक्षा में भी अब कोई बाधा नहीं होती
पिछले 7 से 8 वर्षों में बिजली में काफी सुधार आया है जिससे जनमानस में खुशहाली का माहौल है।
ये रहे उपस्थित- नगर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव,पार्षद संदीप सरकार बिरु यादव, पी॰एल॰ सीदार अधीक्षण अभियंता,आर॰के॰ मिंज अधीक्षण अभियंता,कुणाल रावत आर॰ई॰सी॰,बाबिन साहू आर॰ई॰सी॰,पी॰के॰ साहू, कार्यपालन अभियंता, इंदू भूषण साहू क्रेडा,के॰पी॰ वायका ए॰ई॰ उमेंद्र दीवान ए॰ई॰, ॰ई॰, संजय दीवान जे॰ई॰,लक्की देवांगन जे॰ई॰, नेहा मताले,जे॰ई॰, कैलास मारकंडे,जे॰ई॰,भोगेंद्र सिन्हा कार्यलय सहयक, अनुभाग अधिकारी एस॰के॰ वर्मा बलराम प्रधान, राम खिलावन साहू अजय वर्मा हेमंत साहू ओम् प्रकाश यदु पुष्पेंद्र साहू अभिनव कवर उषा निकेतकारी, अलिशा मोहम्मद,टिकेशवरी धुर्व , निरंजन प्रधान, रामसिंह पाटिए, चमरु साहू, विजय सिन्हा,बिहारी धुर्व रघुनाथ पंचू यादव चेतन सिन्हा नीर सिंह पैकरा मानस मकरध्वज, उपेन्द्र ठाकुर ,द्वारका कवर किशन यादव गुलशन निषाद झमपाल यादव किशन यादव दिनेश धुर्व भिनेश्वर कवर,संतोष कुमार कपिल, नोमेश नेताम