Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मिसेस इंडिया 2022 की फर्स्ट-रनर-अप अर्चना वर्मा (Archana Verma)ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली में 06 से 10 जुलाई के बीच आयोजित मिसेस इंडिया 2022 प्रतियोगिता में वह फर्स्ट रनर अप रहीं है। उन्होंने बताया कि वे पेशे से आईटी कंसल्टेंट हैं। कला के क्षेत्र में बचपन से ही रूचि होने के कारण वह अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रही हैं। अर्चना ने बताया कि मिसेस इंडिया प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल राउंड (traditional round)के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पारंपरिक वेष-भूषा को प्रदर्शित किया। जिसे आयोजकों सहित सभी ने सराहा। मुख्यमंत्री ने अर्चना वर्मा (Archana Verma)को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर टी.आर. वर्मा (TR Varma)और भीष्म कश्यप (Bhishma Kashyap)उपस्थित रहे।
also read : Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री बघेल से समृद्ध सिंह ने की सौजन्य मुलाकात