गरियाबंद। सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग, राज्य शासन लोगो को स्वास्थ्य सुविधा देने की बात तो कह रही है, लेकिन धरातल पर आज भी कुछ स्वाथ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगो को समुचित व्यस्था नही मिल पा रही है। और लोग परेशान हो रहे है। ऐसा ही मामला घुटकुनवापरा ग्राम में देखने को मिला जहॉ आज स्वास्थ्य सुविधा ने घुटने टेक दिए और स्वाथ्य विभाग की सुविधा के बगैर वेन वाहन में ही प्रसव होते हुए स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ।
गौरतलब है कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम घुटकुनवापरा निवासी बलराम गन्धर्व की पत्नी का प्रसव पीड़ा गुरुवार सुबह प्रारम्भ हुआ जिसका डिलवरी कराने के ग्राम के महिला स्वाथ्य कार्यकर्ता के पास जाने के लिए वार्ड मितानिन से सम्पर्क किया गया, लेकिन मितानिन के द्वारा यह कहा गया कि ग्राम के महिला स्वाथ्य कार्यकर्ता अभी कोरोना काल के समय मे डिलीवरी नही कराएगी। इस बात से बलराम गन्धर्व अपनी पत्नी जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उसे वेन में लेकर डिलीवरी के लिए ग्राम सोहागपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर गया लेकिन कोरोना संक्रमण का हवाला देकर वहां प्रसव न होने की बात कहकर उन्हें वापस कर दिया गया, तब वे पीड़ित परिवार ग्राम कोचवाय उपस्वास्थ्य केंद्र पहुचे लेकिन उन्हें बाहर दरवाजे से ही वापस जाने बोल दिया गया।
लेकिन पीड़ित परिवार अपनी पत्नी को तड़पता देख कोचवाय स्वाथ्यकेन्द्र के बरामदे में ही डिलीवरी कराके वापस घर लौट जाने की विनीति किये फिर भी उन्हें भर्ती नही किया गया।जिससे परेशान होकर बलराम गन्धर्व अपनी पत्नी को लेकर वापस घर लौट रहा था उसी दरम्यान ग्राम बहेराबुड़ा के पास वेन में ही प्रसव पीड़ा बढ़ी और राह में ही वेन के अंदर स्वस्थ बच्ची को जन्म देते हुए डिलीवरी को अंजाम दिया गया।
इस विषय मे सी एम एच ओ से मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। वही ग्राम के महिला स्वाथ्य कार्यकर्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्राम में कोरोना संक्रमित मरीज पहले पाया गया था उसी दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी नही कराने की बात कही थी। गौरतलब है कि एक तरफ राज्य शासन बड़े बड़े बोर्ड लगवाकर लोगो तक ये संदेश पहुचा रही है कि स्वाथ्य विभाग आपके लिए सदैव तत्पर है परन्तु जमीनीस्तर पर देखा जा रहा है कि मरीज स्वाथ्य विभाग तक पहुँच तो रहे है लेकिन उन्हें सुविधा देने के बजाय कोरोना महामारी का हवाला देकर बाहर से ही लौटा दे रहे है ।