गुना. करोरा गांव में 7 फेरे लेने से पहले एक लुटेरी दुल्हन का भंडाफोड़ हो गया, शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। इसी दौरान दूल्हे ने होने वाली जीवनसंगनी के मोबाइल को थोड़ी देर अपने हाथों में लेकर देखा तो एक वीडियो में युवती की पहले ही शादी होने का खुलासा हुआ। वीडियो में युवती का किसी और से विवाह हो रहा था, उसमें एक युवक युवती के माथे में सिंदूर भर रहा था। यह देखकर दूल्हा सकते में आ गया, उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करवा दिया। वहीं उसके साथ मौजूद दलाल मौका देखकर भाग निकला। वहीं युवती के फर्जी अंकल और उसका बेटा भी गायब है। इन सभी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फतेहगढ़ थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि युवती को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया है। वहीं उसके साथी पकड़े जाने के बाद यह खुलासा होगा कि वे अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।
शादी करनी थी, ठग के हत्थे चढ़ा युवक
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कलौरा निवासी माखन धाकड़ 24 साल को अपनी शादी करनी थी। इसके लिए उसने पिता और भाई से चर्चा की। तभी फतेहगढ़ में रहने वाला युवक केबल अहिरवार इनके संपर्क में आया और बोला की उसकी नजर में एक अच्छी लड़की है। शादी करवा देंगे। लेकिन 80 हजार रुपए लगेंगे। युवक के पिता ने इसके लिए हां कर दी। तभी केबल ने अपने दो साथी को हेमन्त पाटिलकर और उसके पुत्र नवीन पाटिलकर से मिलावा दिया।
24 जून को पहुंचे घर: तीनों संदिग्ध व्यक्ति 24 जून को युवक के घर पहुंचे। इसके बाद कहा कि 28 जून को शादी पक्की है, अशोकनगर में विवाह की रस्म होगी। इसके बाद परिवार शादी की तैयारी में जुट गया। केबल अहिरवार ने दूल्हे के भाई से आने-जाने के खर्च के 2 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद बाद लड़की के कपड़े खरीदने के नाम पर फोन-पे से 15 हजार रुपए और ले लिए।
28 को अचानक कॉल आया, लड़की के मामा खत्म हो गए हैं, इसलिए शादी नहीं हो पाएगी
दूल्हा पक्ष ने 28 जून की शादी की पूरी तैयारी कर ली। वह अशोकनगर बारात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान केबल अहिरवार ने कॉल कर कहा कि लड़की के मामा खत्म हो गए हैं, इसलिए शादी नहीं हो पाएगी। फिर भी आप 30 जून को अशोकनगर आ जाएं, यहां आगे की तारीख तय कर ली जाएगी। युवक माखन अपने पिता और भाई को लेकर अशोकनगर पहुंचा। यहां पर केबल अहिरवार, हेमन्त पाटिलकर और उसका पुत्र नवीन पाटिलकर मिला। एक सरकारी क्वार्टर में बुलाया और कहने लगे 80 हजार रुपए देना है। इसलिए अभी 55 हजार रुपए दे दें। इसके बाद दूल्हे के पिता ने यह राशि आरोपियों को दे दी। इस तरह अन्य खर्च आदि कर कुल 77 हजार रुपए ठगे गए। इसके बाद उन्होंने एक लड़की को बुलाया और इनके हवाले कर दी। बोले गांव में ही शादी की रस्म होगी, 1 जुलाई को हम भी आ जाएंगे। युवक और उसके पिता व भाई ने युवती को पंसद किया और बोले तुम शादी के लिए राजी हो या नहीं? तो उसने हां कर दी। उससे पूछा पहले शादी तो नहीं हुई तो युवती ने कहा नहीं।
युवती और उसके साथियों ने 2 लोगों से भी की ठगी
पुलिस का कहना है कि युवती और उसके साथियों ने 2 अन्य लोगों से भी इसी तरह शादी के नाम पर ठगी की है। उसके मोबाइल में जो वीडियो मिला है। उसमें युवती जिस युवक से शादी रचा रही है, उससे भी पुलिस ने चर्चा की तो बोला कुछ समय पहले ही शादी हुई है। लेकिन नेहा अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने का कहकर चली गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति से भी इसी तरह ठगी की भी सूचना सामने आ रही है। लेकिन यह सब युवती के साथियों के पकड़े जाने के बाद ही खुलासा होगा। युवक का कहना है कि शादी हो जाती तो युवती उसके घर से सारा सामान बटोर कर भाग सकती थी। लेकिन समय रहते उसे पकड़ा गया।
फिर पलटी बोली अंकल को बुलाएं तब होगी शादी
युवती को परिजन अपने गांव लेकर आ गए। यहां 1 जुलाई को शादी की तैयारियां शुरु हो गईं। गांव के कुछ खास लोगों भी शादी में शामिल होने का न्यौता दे दिया। तभी सागर निवासी युवती नेहा बावरे ने कहा कि अभी शादी नहीं होगी, क्योंकि अंकल नहीं आए हैं। हेमन्त और नवीन पाटिलकर शाम तक नहीं आए। युवक को शक हुआ तो उसने युवती का मोबाइल चेक किया जिसमें एक शादी की वीडियो दिखाई दी। इसमें नेहा बावरे खुद बैठी है, एक युवक उसके माथे में सिंदूर भर रहा है।