बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन में अब तक 22 करोड रुपए की टिकट की वापसी हो चुकी है। अपने आप में ये आंकड़ा एक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि अकेले जून माह में तकरीबन 12 करोड रुपए की टिकट वापसी हुई है। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन से मिली जानकारी के अनुसार लोगों में कोरोना वायरस और संक्रमण को लेकर जागरूकता आई है। यही कारण है कि लोग सफर करने से बच रहे हैं। और अब भी टिकटों की वापसी का सिलसिला जारी है।
हर रोज रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। जो अपनी टिकटों को वापस करते हैं और अपने पैसे रिफंड करते हैं । बिलासपुर रेल्वे जोन के लिए टिकट रिफंड का ये रिकॉर्ड बीते 10 सालों में पहली बार हुआ है। वहीं इसे रेल्वे आर्थिक नुकसान के तौर पर नहीं दिख रहा है, लेकिन इसे लोगों में आई जागरूकता के हिसाब से देख रहा है।
BREAKING : ना देखा… ना सुना होगा… कोरोना का ऐसा खौफ…. अब जानिए इस खबर से
Leave a comment