रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रसार बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है। देर शाम नारायणपुर 8 और जगदलपुर में 2 नए मरीज मिले है। सभी नए मरीजों को उपचार के लिए रायपुर एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 27 नए संक्रमित मरीज निकल कर सामने आए है। इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री लम्बी हो सकती है। ये नए मरीज अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए है। अब स्वास्थ्य विभगा ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये किन-किन जगहों से हो कर आए है। नए मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभग ने दी है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में 27, नारायणपुर में 8, दंतेवाड़ा में 3 और जगदलपुर में 2 नए संक्रमित सामने आए है। बता दें कि आज मिले नए कोरोना मरीजों में 3 सीआईएसएफ जवान, एक पुलिसकर्मी और एक इंश्योरेंस कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कुड़ा बिनने वाली महिला भी शामिल है।