दिल्ली। देश में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों में मेडिकल में प्रवेश के लिए ओबीसी आरक्षण दिलाने का अनुरोध किया।
सोनिया ने मडिकल संस्थानों द्वारा ओबीसी आरक्षण का पालन प्रवेश में न देने पर चिंता जताई। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि नीट के जरिए मेडिकल संस्थानों में होने वाले दाखिले में कई संस्था ओबीसी छात्रों को आरक्षण की सुविधा नहीं दे रहे हैंं।
पीएम को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी छात्रों को अखिल भारतीय कोटा के तहत राज्य के चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण नहीं दिया जाना भारत सरकार के आदेश और संविधानिक नियमों का उल्लंघन है। जिसके चलते काबिल ओबीसी छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों का भविष्य बचाना चाहिए।