छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर लगातार बीजेपी हमलावर होती दिख रही है। इसी बीच कांग्रेस की जिला अध्यक्षों की बैठक में कृषि मंत्री एवं प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने युद्धवीर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि सरकार ने जितने भी कृषि उपकरण खरीदे हैं उनमे जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इस पर पलटवार करते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि युद्धवीर सबसे पहले अपने बड़े नेताओं से जाकर ये पूछे कि 300 करोड़ का एक्सप्रेस वे 4 महीने में ही बेहाल क्यों हो गया। शहर के बीचो-बीच बना स्काईवॉक का क्या इस्तेमाल हुआ । और रही डीएमएफ में पैसे खर्चने की बात तो पुरानी सरकार ने जिन योजनाओं में पैसा पानी की तरह बहाया है उनका लाभ तो जनता को मिला नहीं हां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।
सीएम भूपेश की तारीफ
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ की सरकार ने बड़ी मिसाल पेश की है । कोरोना काल में जहां सारे देश में उद्योग धंधे बंद थे । राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहे थे । वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के खाते में 54 हजार करोड़ रुपए डालकर प्रदेश के बाजार में रौनक ला दी है। पैसा किसानों से बाजारों तक पहुंचा जिसका लाभ सीधा अर्थव्यवस्था को हुआ। आज छत्तीसगढ़ ने 22 फीसदी जीएसटी लाभ कमाया है। जो अपने आप में रिकॉर्ड है। ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि सीएम भूपेश की योजनाओं का जादू प्रदेश की जनता पर चला है।
केंद्र पर साधा निशाना
रविंद्र चौबे ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है. लेकिन वो पैकेज किसके खाते में आया आज तक पता नहीं चला है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने जितना भी पैसा गरीब लोगों को दिया है । उनके खाते में पैसा आया कि नहीं आया वो मोबाइल के माध्यम से पता चल गया है। इसलिए आप खुद ही समझ लिजिए कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच किस सरकार ने जनता के लिए क्या किया है। आप यदि दोनों सरकारों को सामने रखकर आंकलन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि दोनों सरकारों में असली फर्क क्या है।