रायपुर। सुदर्शन संस्थानम रावांभाठा एवं श्री गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के धर्मसंघ पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी संगठन द्वारा 5 जुलाई को गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को सुबह 11 बजे पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी एवं आनंदवाहिनी द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम, गुरुपूजन कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें गोवर्धन मठ, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के सभी शिष्य परिवार के सदस्य, भक्त उपस्थित रहकर सफल बनाएंगे। साथ ही कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जाएगा। उपस्थित श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही तीनों कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्मिलित होेने कहा गया है। वहीं पुरी में सुबह 9 से 12 बजे तक आराधना आचार्यपूजन, शाम 6 बजे से भगवत आराधना, 6.30 बजे से धर्मसंघ पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का उद्बोधन होगा। रात्रि 8 बजे से पुरी शंकराचार्य की वाणी से दिव्य संदेश श्रवण का अवसर प्राप्त होगा। 6, 7 एवं 8 जुलाई को शाम 6 से 8 बजे तक विभिन्न विषयों पर विशिष्ट वक्ताओं द्वारा सारगर्भित प्रवचन दिया जाएगा।