लोरमी। बीती रात पुराना बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया है। चैंकाने वाली बात यह है कि वारदात स्थल और थाना के बीच महज 100 मीटर की दूरी थी, इसके बाद भी चोरों के हौसले काफी बुलंद थे, जो उन्होंने वारदात को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, हालांकि एटीएम से रकम निकाल पाने में वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस की गस्त उस दौरान चल रही थी, लेकिन एटीएम के भीतर जारी हरकत पर पुलिस का ध्यान तक नहीं गया।
बिलासपुर सहित छग में बीती रात तेज बारिश जारी थी, इस बीच बारिश का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने लोरमी के पुराना बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम में धावा बोल दिया। सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाने के बाद उन्होंने मशीन के भीतर रखे लाखों रुपए को उड़ाने की पूरी कोशिश की, जिसमें वे नाकाम हो गए। इस पूरी वारदात की भनक पुलिस को नहीं लग पाई और अज्ञात चोर मौके से भाग निकले।
इस मामले में लोरमी एसडीओपी कादिर खान ने बताया की एटीएम में सेंधमारी कर चोरी करने की कोशिश की गई है। घटनास्थल में देखने से पता चलता है कि नए नवेले चोरो के द्वारा चोरी की कोशिश गयी है जिसमे वे असफल रहे। एटीएम सीएमएस कम्पनी के अंडर में रहती है कम्पनी के कर्मचारियों के आने के बाद सीसीटीवी फुटेज मिलने से आगे की कार्यवाही की जाएगी।