रायपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद अब राज्यों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज से 21 दिनों तक यानी 14 अप्रैल तक देशभर में लाॅक डाउन की घोषणा की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह बेहद सख्त निर्णय है, जिसका हर हाल में प्रत्येक देशवासी को पालन करना है। इसके लिए उन्होंने राज्यों की सरकारों को भी पूर्णतः परिपालन के लिए निर्देशित किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ में अमल शुरू हो चुका है। राज्य के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने इस बाबत राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर शुचिता का परिचय देने के लिए निर्देशित किया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि आगाम 21 दिनों तक यानी 14 अप्रैल तक जिले से लेकर गांव तक लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाना है, जिसकी जवाबदेही जिला कलेक्टरों की है। इस दौरान धारा 144 प्रभावशील होगा, जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने में भी किसी तरह की कोताही न की जाए। मुख्य सचिव मंडल ने साफ कर दिया है कि प्रदेश और देश में हालात सुधर रहे हैं, लिहाजा लाॅक डाउन की निरंतरता को कायम रखना है, ताकि कोरोना वायरस से प्रदेश और देश को पूरी तरह से मुक्त किया जा सके।
मुख्य सचिव मंडल ने सभी कलेक्टरों को जारी किया निर्देश…. लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत करवाएं पालन…. किसी तरह की चूक नहीं होगी बर्दाश्त
Leave a comment