बिलासपुर। ग्रेंड न्यूज ने आज सुबह ही प्रदेश की जनता को इस बात से आगाह करा दिया था कि प्रदेश के महाधिवक्ता का जनसंपर्क अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव निकल चुका है। वह इस संक्रमण की जद में कैसे आया, इसके पीछे की हिस्ट्री अब तक रहस्य है। ऐसे में प्रदेश के कितने लोग बीते दो से तीन दिनों के भीतर उनके संपर्क में आए हैं, खतरा उन पर भी मंडराने लगा है।
ऐहतियात के तौर पर छग के डीजीपी डीएम अवस्थी, बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को इस बात की सूचना पहुंच चुकी है और ऐहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटाइन होने भी कहा गया है, इस बीच प्रदेश के कौने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पीआरओ से संपर्क साधा है, उनके करीब आए हैं, उनसे मुलाकात की है, इन तमाम बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
बहरहाल महाधिवक्ता कार्यालय को सील कर दिया गया है, वहीं हाईकोर्ट को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। चूंकि हाईकोर्ट विगत दिनों से लगातार सक्रिय है, लिहाजा जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।