सीहोर। शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह नया मामला नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत चौरस खेड़ी का है। जाहां कुछ दिन पहले एक महिला की अस्पताल में डिलवरी हुई थी। अस्पताल से वापस आन के बाद उसका कोरोना संक्रमण जांच किया गया था। उसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरदा में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी सूचना नसरुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र को दी गई। महिला के रिपोर्ट पॉजिटिव आन के बाद स्वास्थ्य विभगा ने इस बात की पुष्टि की हुई।
वही स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगाने का प्रयस कर रही है। इसके संपर्क में कौन-कौन आया है, बच्चे को किसी प्रकार से संक्रमण का खरता तो नहीं है। जानकरी के अनुसार महिला के संपर्क में आए 10 लोगों की संक्रमण जांच किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ग्राम में डेरा डाले हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सारस्वत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जैसे ही महिला के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली, तुरंत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया, जो घर-घर जाकर सभी लोगों की जांच करेगी।