रायगढ़। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है।ऐसे में अभी भी कुछ लोग सीरियस नहीं हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद जिला प्रशासन ने संबलपुरी स्थित स्टील प्लांट चालू पाए जाने पर प्लांट को सील कर दिया है। एसडीएम और चक्रधर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उन पर भी सख्ती बरती जा रही है।
जांच के लिए निकली जिला प्रशासन की टीम को संबलपुरी में शाकंबरी स्टील प्लांट के संचालन की सूचना मिलने के बाद एसडीएम रायगढ़, तहसीलदार व चक्रधर नगर पुलिस की टीम ने प्लांट में छापामार कार्रवाई कर प्लांट को सील कर दिया है।
छतीसगढ़ में लॉकडाउन के तहत चालू स्टील प्लांट को एसडीएम और पुलिस ने किया सील
Leave a comment